नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। वायुमंडल में बनी 'व्युत्क्रम परत' (इनवर्जन लेयर) और 'प्रति-चक्रवात' की स्थिति के कारण सूरज की तपिश धरती तक नहीं पहुँच पा रही है, जिससे दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। गोरखपुर में शुक्रवार पिछले 14 वर्षों में सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग ने 50 जिलों के लिए घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 40 शहरों में कोल्ड डे यानी शनिवार को बेहद सर्द दिन रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं ठंड को लेकर शनिवार को संभल, कानपुर, कानपुर देहात, उरई, हरदोई, औरैया, अंबेडकरनगर, रामपुर, बरेली, गोंडा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, जौनपुर, कासगंज और बदायूं जिले में स्कूल बंद रहेंगे। आगरा में शी...