नई दिल्ली, मई 29 -- अफगानिस्तान के आसमान से एक पश्चिमी विक्षोभ देश में प्रवेश कर चुका है। पहले से ही यूपी के पश्चिम से लेकर बंगाल तक प्री मानसूनी ट्रफ बना हुआ है। इसकी वजह से पुरवा चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ से पुरवा का मेल होगा। प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में आंधी, गरज चमक के साथ बारिश या बौछार पड़ने का पूर्वानुमान है। इस दौरान ओलावृष्टि या बिजली गिरने की घटना हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर यह चक्रवाती हवा की स्थित प्रदेश के 40 से अधिक जिलों को प्रभावित करेगी। इसकी शुरुआत नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली से हो सकती है। दोपहर या शाम तक यह चक्रवाती परिसंचरण लखनऊ, कानपुर समेत मध्य यूपी, बुंदेलखंड से लेकर पूर्वी यूपी के देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़ आदि जिलों तक फैल जाएगा।...