नई दिल्ली, जून 17 -- यूपी में मंगलवार को लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर समेत प्रदेश के 40 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश पांच विक्षोभों व परिसंचरण से घिरा हुआ है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इस कारण गरज-चमक और बारिश की गतिविधियां बनी हुई हैं। प्रदेश के कई ऐसे क्षेत्र जहां तापमान अधिक रहे हैं वहां बारिश या तो हो नहीं रही है या नाममात्र हो रही है। मॉनसून भी यूपी के करीब आ चुका है। मौसम विभाग ने 23 जून तक लखनऊ में मॉनसून के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया है। दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवाती स्थिति बनी हुई है जिसे पुरवा हवा से ताकत मिल रही है। यह स्थिति अगले 48 घंटे जारी रहेगी। इसलिए मौसम विभाग का कहना है कि बादलों की आवाजाही के बीच बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। ...