नई दिल्ली, जून 30 -- UP Weather rain alert: इस बार समय से थोड़ा पहले आया मॉनसून अब यूपी पर मेहरबान हो चुका है। इसके चलते शनिवार शाम से बने माहौल से रविवार दोपहर तक प्रदेश के कई जिले झमाझम बारिश से तरबतर हो गए। प्रदेश के 39 जिलों में आज भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने 13 जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 26 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट है। यानी अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर के अधिसंख्य जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। माॅनसून की ट्रफ लाइन (मुख्य धारा) यूपी के बीचोंबीच से गुजर रही है। ऐसे में ज्यादातर जिलों में वर्षा हुई। फर्रुखाबाद में 80, बलरामपुर में 89, फतेहगढ़ में 82.0, आगरा में 56.8 और कानपुर आईएएफ में 50.4 मिलीमीटर वर...