नई दिल्ली, मई 30 -- पहली जून से आंधी-पानी का लंबे समय से चला आ रहा दौर कुछ दिनों के लिए ठहर जाएगा। आईएमडी ने शुक्रवार के लिए उत्तर प्रदेश में 30 जिलों में (दक्षिण क्षेत्र के 15 और उत्तरी व पूर्वी क्षेत्र के 15 जिले) आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में लंबे समय से चल रहीं आंधी-पानी की गतिविधियां पहली जून से तीन से चार दिन ठहर सकती है। इस दौरान तापमान में भी वृद्धि होगी लेकिन हीट वेव की संभावना नहीं जताई जा रही है। 15 से 25 जून या इससे पहले मॉनसून यदि आता है तो अच्छी बारिश संभव है। माना जा रहा है कि तय समय से पहले मॉनसून प्रदेश में दाखिल हो जाएगा। फिलहाल प्रदेश में प्रवेश के लिए औपचारिक तिथि 15 जून तय की गई है।आज आंधी-पानी संभव उत्तर प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से के कुल 30 जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा या कहीं-कह...