कानपुर वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 20 -- मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के कई शहरों में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। अगले चार पांच दिनों तक तेज धूप के साथ भीषण गर्मी की चेतावनी दी गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 23-24 को तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। अब लू भी चलेगी। अप्रैल में इस तेवर की गर्मी ने पहले ही दस्तक दे दी है। 26 के बाद तापमान में गिरावट संभव है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक अब हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल 24 तक राहत की संभावना नहीं है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि आईएमडी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों (सोमवार से) में मथुरा, आगरा, इटावा, एटा, मैनपुरी, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, हमी...