लखनऊ प्रमुख संवाददाता, जुलाई 11 -- यूपी के कई जिलों में सावन के पहले ही दिन झमाझम बारिश हुई। बांदा और सोनभद्र जिले में बीते 24 घंटों के दौरान बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा संभल, आगरा, चित्रकूट और मेरठ में खूब झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के ऐसे जिले जो मध्य प्रदेश की सीमा के पास हैं, वहां बहुत भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी का पैमाना 24 घंटों में 64.5 से 115.5 एमएम को भारी बारिश, 115.6 से 204.4 एमएम को बहुत भारी बारिश और इस अवधि में 204.5 मिलीमीटर बारिश होने पर अत्यधिक भारी बारिश मानता है। अमौसी स्थित प्रादेशिक मौसम मुख्यालय के अनुसार बांदा के अटर्रा में 192 मिलीमीटर, सोनभद्र के चोपन में 122 मिलीमीटर बारिश हुई है। मिर्जापुर के चुनार में 90, संभल के चंदौसी में 91, आगरा के हैदरगढ़ में 72, चित्रकूट के मान...