लखनऊ, जुलाई 19 -- बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब के कारण मानसून दो दिन बाद फिर सक्रिय होगा। ऐसे में सोमवार से फिर तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। पिछले चार दिनों से तेज बारिश के बाद शुक्रवार को तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ तापमान भी बढ़ रहा था। दोपहर में उमस और गर्मी ने परेशान किया। दिन का तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री ज्यादा 36.3 और रात का तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यूपी के वाराणसी में पहली जून से अब तक (18 जुलाई ) 260 एमएम बारिश होनी चाहिए लेकिन 375.7 एमएम बारिश हो चुकी है। यानी औसत से 40 फीसदी अधिक बारिश हुई है। लखनऊ मौसम कार्यालय के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब आगरा की ओर शिफ्ट हो गया है। ऐसे में अगले दो दिनों तक बनारस सहित पूर्वांचल में बारिश के आसा...