संवाददाता, दिसम्बर 17 -- UP Weather Update: उत्तरी पाकिस्तान के विक्षोभ का असर यूपी तक पड़ रहा है। मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इस बीच पूर्वी यूपी में आसमान अपेक्षाकृत साफ है। इस कारण तड़के घना कोहरा छा जा रहा है। मौसम विज्ञानियों की भविष्यवाणी है कि अगले चार दिनों तक पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा। बुधवार और गुरुवार को अत्यंत घना कोहरा रहेगा। जबकि शुक्रवार और शनिवार को कोहरे के घनत्व में कुछ कमी होगी। इस दौरान वाहन चालकों को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया कि बुधवार और गुरुवार को तड़के दृश्यता 50 मीटर से कम रहेगी। जबकि शुक्रवार और शनिवार को दृश्यता 200 मीटर से कम रहने की आशंका है। मंगलवार को गोरखपुर में दिन का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। इससे पहल...