नई दिल्ली, जुलाई 6 -- UP Weather, IMD Rainfall Alert 6 July: मॉनसून के सक्रिय होने की वजह से देशभर में झमाझम बारिश हो रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसकी वजह से ओडिशा, छत्तीसगढ़ में छह और सात जुलाई, विदर्भ में सात जुलाई, पूर्वी मध्य प्रदेश में सात और आठ जुलाई, पश्चिमी मध्य प्रदेश में आठ और नौ जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी बरसात होने वाली है। उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में अगले छह से सात दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बरसात होगी। हिमाचल प्रदेश, कोंकण, गोवा में छह जुलाई, मध्य महाराष्ट्र में छह और सात जुलाई को बहुत...