लखनऊ, जून 12 -- UP Weather: यूपी में लखनऊ, गोरखपुर, रायबरेली, वाराणसी समेत 13 जिलों में दर्ज तापमान से आठ डिग्री ज्यादा तक की गर्मी लोगों ने महसूस की। इन जिलों में तपिश के साथ हवा में बढ़ी नमी के कारण हीट इंडेक्स 50 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, लखनऊ, झांसी, उरई, बांदा, वाराणसी, कानपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री या इससे ऊपर निकल गया। मौसम विभाग ने आगरा, कानपुर और लखनऊ में हीट वेव की स्थिति दर्ज की है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड तक फिलहाल अगले 24 घंटे इस भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार बहुत कम हैं। अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय के अनुसार हवा में आर्द्रता बढ़ने की वजह से हीट इंडेक्स बढ़ा रहा। यह अध्ययन आईएमडी ने पिछले दो वर्षों से शुरू किया है। बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, झांसी, ब...