लखनऊ, जून 19 -- यूपी में घने बादलों व हल्की धूप से तपिश तो कम हुई पर उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। कई शहरों में हीट इंडेक्स 58 पहुंच गया जो रेड जोन में आता है। मौसम विभाग के अनुसार, अब यूपी के कई शहरों में भी बारिश की संभावना है। गुरुवार से तीन दिनों में करीब 30 मिमी बारिश हो सकती है। इसी के साथ मानसून भी जुड़ सकता है। पिछले एक सप्ताह से लगातार बादलों की घेराबंदी चल रही है। इसके बावजूद प्रदेश के कई जिलों में तो बारिश हुई लेकिन कई जिले सूखे ही रहे। मानसून सीजन (01 जून से अब तक) में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 64 फीसदी और पूर्वी में सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश हुई है। अब तक जून माह में प्रदेश में अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं हुई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जनपदों में खूब बारिश हुई, जिससे जिलों के तापमान गिर गए ह...