नई दिल्ली, मई 1 -- UP Weather Update: यूपीवालों को फिलहाल गर्मी से राहत मिली हुई है। मई महीने का आगाज बारिश और झोंकेदार हवाओं से हो रहा है। गुरुवार को पश्चिमी से पूर्वी यूपी तक सुबह से ही बारिश-बदली का माहौल बना हुआ है। सवा नौ बजते-बजते गोरखपुर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। गरज-चमक के साथ बादल गरजने, बारिश और बिजली चमकने का ये सिलसिला छह मई तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी एक मई को पश्चिमी और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चलने की उम्‍मीद है। दो मई को प्रदेश के कुछ स्‍थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। तीन और चार मई को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। जबकि पांच मई को कुछ स्‍थानों पर ब...