लखनऊ, मई 10 -- यूपी में शुक्रवार को सुबह आई आंधी और हल्की बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी। तापमान में तो गिरावट तो नहीं आई पर बदली के बीच तेज हवाओं ने गर्मी और उमस को कम कर दिया। अभी शनिवार को भी हल्की बदली रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इससे गर्मी से राहत मिल सकती है। दो दिन बारिश राहत दिलाएगी इसके बाद फिर तापमान बढ़ता रहेगा। ऊष्ण लहर की शुरुआत 14 मई से होगी। पारा 40 डिग्री पार कर जाएगा। तेज लू चलेगी। शुक्रवार को तड़के आई आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई। पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई और कई ऐसे इलाके रहे जहां एक बूंद नहीं गिरी। करीब दो घंटे तक घने बादल रहे और बीच-बीच बूंदाबांदी होती रही। वहीं, पश्चिम यूपी में बादलों की आवाजाही दिखी। दोपहर बाद हल्की धूप खिली। बीच-बीच तेज हवाओं ने राहत द...