लखनऊ, मई 3 -- यूपी में मौसम ने करवट बदली है। शुक्रवार सुबह से ही तेज पुरवा हवा चल रही हैं। साथ ही शहरों के आसमान बादलों से घिरे रहे। जहां, पश्चिम यूपी की सुबह की शुरुआत बारिश से हुई वहीं पूर्वी यूपी में दोपहर बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इससे यूपी में दिन का तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री नीचे आ गया। यह 34.2 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार बादलों की आवाजाही का सिलसिला आज शनिवार को भी जारी रहेगा। मौसम में बदलाव से गर्मी से राहत मिल रही है। वेस्ट यूपी में मौसम में भारी बदलाव रहा। 5-6 मई तक आंधी, बारिश और बूंदाबांदी के आसार बताए जा रहे हैं। इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि कुछ में अच्छी बारिश के आसार हैं। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। गरज के साथ बा...