हिटी, अप्रैल 22 -- UP Weather Update: यूपी में मौसम के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। पछुआ के प्रभाव में आते ही पूरे प्रदेश का मौसम गर्म होना शुरू हो गया। सोमवार को प्रयागराज, कानपुर और हमीरपुर सबसे ज्यादा तपे। लखनऊ समेत प्रदेश के 21 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे ऊपर रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 19 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार अब गर्मी का प्रभाव बढ़ता जाएगा। फिलहाल इस सप्ताह कोई पश्चिमी विक्षोभ राहत देने नहीं आने वाला। सोमवार को यूपी में सबसे गर्म प्रयागराज रहा। यहां अधिकतम पारा 44.3 डिग्री सेल्सियस तक चला गया तो न्यूनतम 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला कानपुर रहा जहां अधिकतम पारा 44 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री दर्ज किया गया। वाराणसी और रायबरेली क...