संवाददाता, जून 18 -- UP Rain: मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून 19 जून तक उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो सकता है। इस दौरान लगातार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 18 से 23 जून तक पूर्वी यूपी और 20 और 21 जून के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी का यलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी पर बने कम हवा के दबाव क्षेत्र से बन रही मौसमी परिस्थितियां पूर्वी मध्य यूपी में 48 घंटों के अंदर भारी और बहुत भारी बारिश करा सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवाती स्थिति का असर बुधवार को बिहार और उसकी सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में होगा। इसके बाद यह दायरा मध्य यूपी फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाएगा। मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक बारिश आगरा में 33.8 मिमी दर्ज की गई। चुर्क में 20.8, वाराणसी बीएचयू में 10.8, बलिया में 10, बुलंदशहर में ...