नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- मई में इस बार आसमान से मानो आग बरसेगी। मौसम विभाग ने माह भर का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार जिन शहरों में मई माह में सामान्य तौर पर एक से लेकर तीन दिन हीट वेव की स्थिति होती है वहां संख्या बढ़ेगी। हीट वेव के दिन ऐसे जिलों में चार या पांच हो सकते हैं। इसी तरह जहां एक से चार दिनों तक माह में प्रचंड गर्मी रहती है वहां दिन सात या आठ हो सकते हैं। मौसम विभाग ने इस माह गर्मी से सबसे ज्यादा तपने वाले जिन हिस्सों का मानचित्र जारी किया है उसमें मध्य, पूर्व और दक्षिण के हिस्से हैं। जहां सबसे ज्यादा गर्मी मानचित्र में दिख रही है उस दायरे में लखनऊ, कानपुर देहात, हमीरपुर, हरदोई आगरा जैसे जिले आते हैं। इनके अलावा कन्नौज, झांसी, महोबा, इटावा, मैनपुरी जिलों के हिस्से भी शामिल हैं। साथ ही इससे थोड़ा कम वाले हिस्से में मुराद...