प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 30 -- मई के पहले सप्ताह में ही प्री मानसून फुहारें पड़ने की स्थितियां बन गई हैं। मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से के ऊपर हवा के निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती स्थिति बनी हुई है। इसी बीच बुधवार तक एक पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है। दोनों के मिलने से पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम बदलने के आसार हैं। इसके चलते एक से लेकर चार या पांच मई तक लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम के बदलाव की आहट अभी से दिखने लगी है। मंगलवार को लखनऊ, कानपुर समेत प्रदेश के 27 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। इसकी वजह 30 से 35 की रफ्तार पर चली नम हवा रही। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार हवा की रफ्तार बुधवार सुबह और तेज हो जाएगी। यह 40 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह ...