नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- UP Weather 24 Apri, Rain Alert: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, पूर्वी यूपी और पहाड़ी राज्यों के मौसम में बदलाव आने वाला है। जहां वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी राज्यों में 26 अप्रैल तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है तो वहीं, उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल से मौसम बदलेगा और 29 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की गई है। यूपी के बहराइच जिले में 27 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, जबकि 28, 29 और 30 अप्रैल को बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, आजमगढ़ में 27 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 28 अप्रैल को भी बारिश, आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या जिले की बात करें तो 26 अप्रैल को बादल छा...