नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- यूपी में कानपुर शनिवार को सबसे गर्म शहर रहा। यहां अप्रैल में दिन की तपिश मई-जून जैसी होने लगी। शनिवार को एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर के अलावा इतना ही पारा प्रयागराज और सुल्तानपुर का रहा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में रविवार से विक्षोभ और परिसंचरण के असर से दिन का तापमान गिरेगा और रात का पारा चढ़ेगा। पहली से चार मई तक आंधी-पानी के आसार बन रहे हैं। वहीं, शहरवासियों को 24 से 48 घंटों में मामूली राहत मिल सकती है। लेकिन, नमी का प्रतिशत बढ़ने से उमस भरी गर्मी हो सकती है। हीट इंडेक्स बढ़ जाएगा, जिसमें कम तापमान के बावजूद गर्मी का अहसास अधिक होगा। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश का भी असर दिखाई देगा। वहीं, पश्चिम यूपी में तापमान 43 डिग्री पार होने के बाद शनिवार को हल्की...