संवाददाता, मई 12 -- UP Weather Update: यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बारिश से राहत के बाद और आसमान साफ होने के बाद अब तापमान बढ़ने की बारी है। रविवार से इसकी शुरुआत हो गई। दोपहरी में बाहर निकलने वाले पसीने से तरबतर हो गए। अब जेठ मास की तपती गर्मी झेलने को तैयार हो जाओ। ताजनगरी आगरा में शनिवार को बारिश हुई थी। रविवार को सुबह से तेज धूप खिल गई। दोपहर तक मौसम बेहद गर्म हो गया। अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री कम होकर 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता अधिकतम 72 प्रतिशत दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक सोमवार को पारा 40 डिग्री हो सकता है। जबकि 17 मई तक यह 43 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है। यह भी पढ़ें- अतीक के वकील विजय को नहीं मिली पेरोल, मां के अंतिम संस्कार के...