लखनऊ, जुलाई 26 -- करीब हफ्ते भर से गर्मी और उमस झेल रहे यूपी के लोगों को रिमझिम बारिश ने राहत दी। शुक्रवार शाम घने बादलों के छा जाने से अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा, हालांकि शनिवार को तीव्रता कम हो सकती है। शाम को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक रुक कर देर रात तक जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान अवदाब का प्रभाव लखनऊ और आसपास के जिलों से आगे निकल जाएगा। बावजूद इसके मानसून के वापस सक्रिय हो जाने से बारिश का क्रम चलता रह सकता है। शनिवार को सुबह के बाद कुछ समय तक आसमान साफ रहेगा। दोपहर बाद फिर बादल छाएंगे और कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, इसके पूर्व शुक्रवार को भीषण उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। बीते 24 घंटों के दौरान ...