लखनऊ, जनवरी 29 -- हिमालय क्षेत्र पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने यूपी के मौसम पर काफी असर दिखाया, जिसके चलते राज्य कड़ाके की सर्दी के दिनों में बारिश की फुहारों में सराबोर हो गया। कई इलाकों में ग्यारह घंटों में 14 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज बारिश दर्ज हुई थी। इस बार पश्चिमी विक्षोभ का असर मुख्य रूप से मंगलवार को पश्चिम यूपी में पड़ा। बुधवार सुबह लखनऊ और आस-पास के इलाकों में बारिश हुई।आज से मौसम साफ, बर्फीली हवाएं कंपाएंगी पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह हटने से आज से यूपी का मौसम साफ रहने के आसार हैं। कुछ हिस्सों में सुबह के वक्त थोड़े समय के लिए कोहरे के बाद अधिकांश हिस्सों में धूप निकलने की उम्मीद है। 31 जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसे ही जारी रहेगा। हालांकि आज से मैदानों में बर्फी...