प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 12 -- पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुरू हुई बादलों की आवाजाही ने धूप पर पहरा रखा। नतीजतन गुरुवार को बादलों की ओट से निकली धूप पर गलन वाली हवा भारी पड़ रही थी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को सुबह शाम कोहरे का अलर्ट जारी किया है। शहर के बाहरी इलाकों में असर ज्यादा रह सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवा का रुख पुरवा हो सकता है। पुरवा हवा में नमी होने से तापमान में बढ़ोतरी होती है, गलन से भी थोड़ी राहत मिलती है। ऐसे में आने वाले दो तीन दिन में तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है। बावजूद इसके सर्दी शहर को अब तक इतना जकड़ चुकी है कि यह राहत भी मामूली साबित हो सकती है। वहीं, गुरुवार को सुबह हल्का कोहरे की परत के पीछे धूप काफी देर छिपी रही। इसके बाद सूर्य के स्पष्ट दर्शन हुए लेकिन हल्की धुंध आमसान प...