लखनऊ, दिसम्बर 28 -- राजधानी पहले ही कुछ दिनों से सर्द मौसम की चपेट में है। रविवार दोपहर बाद सर्दी की तीव्रता अचानक बढ़ गई। करीब डेढ़ बजे के आसपास कोहरे की मोटी चादर के पीछे से सूरज की हल्की झलक दिखी पर गायब हो गई। बर्फीली पछुआ हवा तेज होने की वजह से गलन और ज्यादा बढ़ गई। रविवार इस सीजन में सबसे सर्द दिन साबित हुआ। सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा भी गहरा गया। नतीजतन शाम चार बजे ही प्रमुख मार्गों पर वाहन चालकों को लाइटें जलानी पड़ गईं। आईएमडी लखनऊ के अनुसार शाम चार से पांच बजे के बीच तापमान 14 डिग्री पर आ गया था। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भीषण सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद उस ओर से आ रही पछुआ बेहद सर्द है। जिन शहरों में सोमवार के लिए शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी हुआ है, उनमें लखनऊ भी शामिल है। मौस...