लखनऊ, अगस्त 8 -- बारिश के बाद दिन में निकल रही तेज धूप से गर्मी और उमस ने लोगों को खूब सताया। लेकिन फिर शाम में बारिश ने फिर राहत दी। बीते चौबीस घंटे में दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं रात के तापमान में भी इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग ने हालांकि अनुमान जताया है कि दो-तीन दिन में फिर मौसम बदल सकता है और आज भी बारिश के आसार हैं। जहां, गुरुवार को कई इलाकों में बारिश हुई। एक बार फिर बारिश ने पूर्व से लेकर पश्चिम तक कई शहरों को भिगोया है। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर बारिश के आसार हैं। गुरुवार को दिन में दो से ढाई बजे के बीच तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की सुबह तक 58 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सुबह से शाम तक 1.7 मिलीमीटर बारिश हुई। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार शुक्रवार को मध्यम वर्ष...