नई दिल्ली, जुलाई 3 -- UP Weather, Rain Alert 3 July: यूपी समेत देशभर में इन दिनों मॉनसून काफी सक्रिय है। पहाड़ों पर भारी बारिश से जिंदगी मुश्किलों में आ गई है, तो वहीं मैदानी इलाकों में भी तेज बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह से सात दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों व पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। साथ ही, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों, दक्षिण तटीय महाराष्ट्र व गोवा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में आज अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होगी। इसके अलावा, अगले पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके में पांच से नौ जुलाई यानी कि पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। उत्तर पश्चिम भारत क...