लखनऊ, जुलाई 9 -- मानसून की बेरुखी के चलते मंगलवार को लगातार दूसरे दिन आधे यूपी में जमकर बारिश हुई और आधा यूपी बूंदों को तरसता रहा। बुधवार को भी ऐसा ही हाल देखने को मिलेगा। जहां, पश्चिम यूपी में सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। वहीं, राजधानी लखनऊ में अब भी बारिश हल्की ही रहेगी। दिन में तेज धूप और आद्रता का स्तर अधिक होने से भीषण गर्मी का अहसास हो सकता है। हालांकि 14 जुलाई तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी में भारी और व्यापक बारिश होने के आसार नहीं थे। लेकिन इसके विपरीत आज सुबह से बारिश ने मेरठ को भिगो दिया। अगले 24 घंटे यूपी के केवल कुछ हिस्सों में ही छुटपुट बारिश जारी रहेगी। कुछ हिस्सों में तो बारिश होगी जबकि कुछ सूखे रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को वेस्ट यूपी में दिन-रात का तापमान क्रमश: 36.2 एवं 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन में...