लखनऊ, मई 2 -- मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से मौसम में बदलाव हो गया है। आज से पांच-छह मई तक आंधी, बारिश और बूंदाबांदी रहने की उम्मीद है। इस अवधि में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि कुछ में अच्छी बारिश के भी आसार हैं। इससे दिन-रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं। शुक्रवार को पश्चिम यूपी के कई शहरों में सुबह बारिश के साथ हुई है। आंधी-गरज के साथ बारिश ने मौसम बदल दिया है। गर्मी से राहत मिली। सुबह की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई और फिर दो घंटे में बारिश में कमी आ गई। हालांकि इससे गर्मी में भी कमी आई। पश्चिम यूपी में दिन-रात का तापमान क्रमशः 35 और 22 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ। तेज हवाओं के साथ बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हल्की और तेज बारिश की आवाजाही रहेगी। साथ में आंधी भी रहेगी। तूफ...