प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 1 -- दिसम्बर की शुरुआत से ही सर्दी जोर पकड़ना शुरू कर देगी। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में दो से तीन दिनों में ही तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। इसकी वजह पहाड़ी इलाकों से होकर आ रही तेज पछुआ है। रविवार को सुबह से ही तेज हवा चलने लगी। ऐसे में जिनको मॉर्निंग वॉक या जरूरी कार्य से निकलना था उनको दिक्कत हुई। आसमान साफ होने से धूप तो अच्छी थी लेकिन तेज पछुआ गर्माहट का एहसास नहीं होने दे रही थी। शाम तक हवा की रफ्तार तेज रही। यह 15 से 18 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही। वहीं, राजधानी लखनऊ स्थित मौसम मुख्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार इस बीच एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ यूपी से गुजरे हैं। इनकी वजह से पछुआ की रफ्तार बढ़ गई है। लखनऊ समेत कई जिलों में बीते तीन चार दिन जो तापमान बढ़ा था उसे नीचे ...