लखनऊ, जुलाई 20 -- बीते कुछ दिनों से छुटपुट बारिश के बीच आज से वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश का दौर लौटने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आज से 22 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश के आसार जताए हैं। इस अवधि में कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। बारिश के इस दौर से उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमशः 26 एवं 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 0.5 एवं 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड हुआ। शुक्रवार के सापेक्ष दिन के तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि रात में मामूली कमी आई। बीते 24 घंटे में केवल कुछ हिस्सों में कुछ बौछारें गिरी।कमजोर पड़े बादल, अब बूंदाबांदी के आसार झमाझम और रिमझिम के बाद ताजनगरी आगरा में बादलों की रफ्तार कमजोर पड़ गई है। आने वाले दिनों में सिर्फ ब...