वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 20 -- छोटी दीपावली पर ही यूपी में पश्चिम से लेकर पूर्व तक अधिकांश शहरों की आबोहवा बुरी तरह बिगड़ गई है। कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 'पुअर' श्रेणी में आ चुका है। हवाओं में कार्बन मोनोऑक्साइड और धूल की मौजूदगी सर्वाधिक है। खुले में निकलते ही खांसी हो रही है और आंखों में करकराहट तथा पानी आने लगा है। हर साल दीपावली के आसपास हवाएं सबसे अधिक खराब रहती हैं। साफ-सफाई के दौरान निकलने वाला कूड़ा, गंदगी और रंगाई-पुताई से उड़ने वाली धूल हवाओं में मिल जाती है। इसके साथ बाजारों और सड़कों पर भीड़ तथा वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण प्रदूषण और बढ़ गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लगभग सभी क्षेत्रों में स्तर बहुत बढ़ चुका है। कई इलाकों में एक्यूआई 250 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर को पार कर चुका है, जो पुअर श्रेणी में आता है।...