वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 17 -- UP Weather Update: यूपी में कोल्ड जेट स्ट्रीम धीरे-धीरे नीचे आने लगी है। इसका असर भी दिखने लगा है। दिसंबर के पहले सप्ताह में इसके असर से सर्दी बढ़ जाएगी। कड़कड़ाती सर्दी की शुरुआत हो जाएगी। रविवार को कानपुर की रात एक बार फिर प्रदेश में सबसे ज्यादा सर्द रही। यहां तापमान 07.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी शीतलहर बनी रहेगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भीषण शीतलहर जारी है। उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी शीतलहर बनी हुई है। पूर्व में ऐसा कभी नहीं रहा जब नवंबर माह में ही शीतलहर की ऐसी स्थिति बन गई हो। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार और अधिक बारिश के बाद अक्टूबर माह में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण ऐसी स्थितियां बनी हैं। अभी कोल्ड स्ट्रीम का सीधा असर नहीं आया है। कानपुर की रातें लगाता...