नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- UP Weather: उत्तर पश्चिम भारत में 12 अप्रैल को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से यूपी समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी। इसके अलावा, आंधी तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बिजली कड़कने की भी आशंका जताई गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच बारिश होना खुशखबरी जैसा है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 13-15 अप्रैल के बीच तेज बारिश, आंधी तूफान व ओलावृष्टि होगी। इसके अलावा, मध्य भारत में भी 10-12 अप्रैल के बीच बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश, विदर्भ, सिक्किम, मराठवाड़ा में ओलावृष्टि हुई। मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं चलीं और बारिश हुईं।  वहीं, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्...