संवाददाता, जून 14 -- यूपी में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। लेकिन देह झुलसा देने वाली इस गर्मी के बीच प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है। 14 जून को कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर,बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,हरदोई, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बंदायू, संभल, इटावा, अलीगढ़ और हाथरथ में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं 15 जून से पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों में बूंदाबांदी और आंधी जैसी गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। इससे तापमान में गिरावट की संभावना है। खासतौर पर गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया सहित 25 जिलों में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें- योगी सरकार का यूपी को...