नई दिल्ली, जुलाई 11 -- यूपी में सावन की शुरुआत झमाझम बारिश से होगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार से शनिवार तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगरा और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को तूफान के साथ बिजली चमक की संभावना हैं तो शनिवार और रविवार को भारी बारिश के संकेत हैं। हवा में आदृता का स्तर भी 98 फीसदी तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है। कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। ताजनगरी आगरा में बुधवार की शाम से मौसम ने कर...