संवाददाता, जनवरी 3 -- देश के पहाड़ी इलाकों के साथ यूपी समेत उत्तर-पूर्व भारत के मैदानी हिस्सों में भी एक सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। सभी जिलों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर रहेगी। हिमाचल-उत्तराखंड में शीतलहर के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में पारा शून्य के नीचे रहने की स्थिति बन सकती है। इसका असर मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं, तापमान में गिरावट के रूप में दिखाई देगा। विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ सकती है। कई राज्यों में बहुत घना कोहरा रह सकता है। यह भी पढ़ें- लापरवाही मंजूर नहीं, वाराणसी-प्रयाग समेत इन जिलों के अफसरों को योगी की चेतावनीजनवरी...