लखनऊ, दिसम्बर 14 -- पश्चिमी विक्षोभ का असर शहर पर दिखने लगा है। शनिवार रात-दिन घना कोहरा छाया रहा। यहां तक कि दृश्यता मात्र 50 मीटर तक रह गई। धूप हल्की पड़ जाने से सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मुजफ्फरनगर के बाद कानपुर की रात फिर प्रदेश में सबसे सर्द रही। मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट बना रहेगा। उत्तर पाकिस्तान से चले पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर तो बर्फबारी की स्थितियां बन ही गईं लेकिन कई राज्यों में इसका प्रतिकूल प्रभाव भी दिखने लगा है। शनिवार को सुबह बेहद घना कोहरा रहा। दिन भर धुंध के साथ कोहरा रहने से बेहद हल्की धूप रही। ऐसे में दिन का पारा 24.7 से गिरकर 23.9 डिग्री पर आ गया जो सामान्य से कम है। यह भी पढ़ें- बरेली बवाल के मुख्य आरोपी तौकीर पर डबल एक्शन, नया केस, दंगे में आरोप पत्र द...