लखनऊ, दिसम्बर 18 -- पहाड़ों से आ रहीं तेज बर्फीली हवाओं से यूपी कंपकंपाने लगा। दिन में ही ठिठुरन भरी सर्दी से लोग बेहाल हो गए। दिन-रात का पारा गिर गया। कानपुर की रात प्रदेश में सबसे सर्द रही। दिन का पारा भी सीजन (दिसंबर) का सबसे कम रहा। सुबह और देर रात घना कोहरा रहा। हाईवे पर दृश्यता शून्य और शहरों में 30 मीटर रही। आईएमडी ने यूपी में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ जिसे कमजोर आंका जा रहा था वह अधिक प्रभावी निकला। विक्षोभ ने उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में सर्दी और कोहरे को बढ़ा दिया। सीजन का यह पहला विक्षोभ रहा जिसने बिहार तक मार की। विशेषकर कोहरे की मोटी चादर मैदानी राज्यों में तनी रही। कोहरे कई क्षेत्रों में अत्यधिक घना तो कहीं मध्यम कोहरा रहा। यह भी पढ़ें- हर बोतल पर दस रुपये, कफ सिरप वालों ने ऐसे खड़ी की लंबी ...