नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- यूपी से गुजरे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ने बारिश की फुहार तो बरसाई नहीं। इसके असर से चार-पांच दिनों से पुरवा जरूर चलने लगी। नतीजतन दिन में हल्की उमस और गर्मी महसूस हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को भविष्यवाणी की कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिसमें सुबह हल्का कोहरा और हल्की ठंड रहेगी। मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ और राज्य के आसपास बने दो चक्रवाती परिसंचरणों के साथ-साथ सतह स्तर पर आने वाली पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से ऊपर पहुंच गया था। गुरुवार को यह सामान्य से 1.7 अधिक 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष के भतीजे की बेरहमी से...