वरिष्ठ संवाददाता, जून 4 -- यूपी के कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है और बारिश के आसार हैं। हालांकि, जल्द इस मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में अब बदलाव के साथ एक बार फिर गर्मी का जोर देखने को मिलेगा। जल्द अंधड़-बारिश के दिन खत्म हो रहे हैं। गर्मी भरे दिन शुरू होने वाले हैं। बादलों की विदाई हो रही है। तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ सकता है। बदली और बूंदाबांदी के बीच दिन का पारा काफी गिर गया। यह सामान्य से छह डिग्री नीचे आ गया। जून में सामान्य तौर पर ऐसा नहीं होता है। पूरे प्रदेश में आंधी-पानी का अलर्ट होने के बावजूद कुछ ही जिलों में जोरदार आंधी-पानी दिखा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान तेजी से बढ़ेगा। मई में दिन का तापमान 44 डिग्री ...