लखनऊ, दिसम्बर 25 -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब रात के तापमान में कमी आना शुरू होगी। अगले 24 से 48 घंटों में 03-04 डिग्री की कमी आ सकती है। बर्फीली हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था। रात में कोहरे की प्रकृति काफी परेशान करने वाली थी जो दुर्घटना का कारण बनती है। फ्लोटिंग कोहरे का रूप दिखाई दिया। किसी स्थान पर दूर-दूर कोहरा न दिखना और पल भर में बेहद घना कोहरा आ जाना, मार्गों पर अचानक कोहरा घना हो जाने जैसी स्थितियां रहीं। दोपहर आने तक गलन भरी सर्दी तो बनी रही लेकिन कोहरा व धुंध हल्की पड़ गई। हवा की गति बढ़ने का भी असर पड़ा। इससे तापमान 16.3 डिग्री से बढ़कर 18.1 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का लखनऊ दौरा आज, किसान पाथ समेत इन रास्तों पर शहरभर में रूट डायवर्टजेट स्ट्रीम की गति धीरे-...