वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 26 -- यूपी में धीरे-धीरे ठिठुरन भरी सर्दी बढ़ेगी। घने कोहरे के कारण रात में फिर जनजीवन पर असर पड़ा। कानपुर में न्यूनतम पारा 7.4 से गिरकर 6.4 डिग्री पहुंच गया। गुरुवार को यूपी में मेरठ, इटावा, बाराबंकी के बाद कानपुर की रात सबसे सर्द रही। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। आधी रात के बाद धीरे-धीरे कोहरा बढ़ना शुरू हुआ और देर रात कानपुर में घना कोहरा छा गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार चकेरी एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर कोहरे से दृश्यता शून्य रही। यहां करीब खड़ा व्यक्ति भी नजर नहीं आ रहा था। वहीं, शहर के बीच में दृश्यता 20-30 मीटर के बीच रही। नगर के बीच में कोहरे की सघनता में कुछ कमी आई। रात का तापमान बुधवार के मुकाबले कम रहा। न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिर गया। पारा 6.4 डिग्...