लखनऊ, नवम्बर 21 -- अभी एक सप्ताह पुरवाई और चलेगी। इससे धूप में नरमी रहेगी। यदि तापमान चढ़ते भी हैं तो अधिकतम और न्यूनतम के अंतर में कमी से शाम और रात में सर्दी का अहसास बढ़ जाएगा। गुरुवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि तो हुई लेकिन प्रदेश में कानपुर की रात फिर सबसे सर्द रही। मौसम विभाग के अनुसार, 28 के बाद आएगी कंपकंपाने वाली सर्दी की शुरुआत होगी। नवंबर माह की शुरुआत पुरवाई से हुई थी लेकिन पहले ही सप्ताह पश्चिमी हवा चलने लगी थी। इसके बाद तापमान में गिरावट आई और अच्छी सर्दी का अहसास शुरू हो गया। खासतौर से रात के तापमान में अधिक गिरावट रही, जिससे रातें सर्द हो गईं। बुधवार से फिर पूर्वी हवाओं ने जोर मारा। इससे रात का पारा बढ़ेगा लेकिन दिन में अधिक असर नहीं पड़ेगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान में 01.2 डिग्री की वृद्धि हो गई। पहली बार तापमान...