लखनऊ, मई 21 -- अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी यूपी के लोगों का पसीना छुड़ा रही है। फिलहाल इससे राहत की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 40 जिलों में आंधी-बारिश की आशंका बन रही है। प्रदेश के कुछ हिस्से में यह संभावना 25 मई तक बनी रहेगी। जहां उमस भारी गर्मी यूपी के लोगों को बेहाल कर रही है वहीं, कुछ हिस्सों में तेज आंधी-बारिश से मौसम बदलने के आसार हैं। भीषण गर्मी अब झुलसाने लगी है। भीषण गर्मी के साथ उमस की डबल डोज पसीने छुड़ा रही है। आने वाले दिनों में भी राहत नहीं है। मौसम विभाग ने 26 मई तक बदलाव के संकेत दिए हैं। इन दिनों तेज अंधड़ के साथ बारिश, वज्रपात की चेतावनी भी दी जा रही है। लेकिन अभी मौसम का मिजाज बिगड़ा नहीं है। उल्टे, तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य...