लखनऊ, अक्टूबर 30 -- यूपी में मौसम हर दिन के हिसाब से तेजी से बदल रहा है। एक दिन तेज धूप से गर्मी तो दूसरे ही दिन खराब मौसम। पारा पिछले कुछ-दिनों से उतर-चढ़ रहा है। रविवार को 32.6 डिग्री, सोमवार को 26 डिग्री सेल्सियस। यानि 6.6 डिग्री की गिरावट। इसी तरह मंगलवार को 21.4 डिग्री तापमान और 4.6 डिग्री की गिरावट। दो दिनों में करीब 11 डिग्री की गिरावट आई। जबकि बुधवार को पारा फिर 28 डिग्री सेल्सियस हो गया है। करीब 8 डिग्री की फिर बढ़ोतरी हुई है। यही सेहत के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है। यूपी के कई इलाकों में मोंथा चक्रवात के कारण आए बदलाव के दौरान अभी तक तीन दिनों में करीब 11 डिग्री सेल्सियस तापमान का उतार-चढ़ाव हो चुका है। यह आगे भी जारी रहेगा। डाक्टरों के मुताबिक मौसम बदलने और तापमान के गिरने-उठने के दौरान शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बहुत जूझना ...