वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 25 -- फरवरी में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों में नया विक्षोभ उत्तरी ईरान और उत्तरी पाकिस्तान से आ रहा है। इससे पहाड़ों पर अधिक बर्फबारी और बारिश होगी। इसका असर मैदानों पर भी पड़ेगा। मार्च का पहला सप्ताह सर्द रहेगा। कानपुर में सोमवार की रात मुरादाबाद और बिजनौर के बाद सबसे सर्द रही। नया पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार (25 फरवरी) को सक्रिय होगा जिससे 26 के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान और उत्तरी ईरान के ऊपर स्थित है जो सशक्त माना जा रहा है। इसका असर केवल पहाड़ी राज्यों तक नहीं बल्कि मैदानी इलाकों पर भी आएगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी ईरान व उत्तरी पाकिस्तान से उठे विक्षोभ के कारण पहाड़ों की पूरी बेल्ट में लगातार दो-तीन दिन भारी बर्फबारी व बारिश हो...