लखनऊ, नवम्बर 18 -- 'ला नीना' के असर से इस साल सर्दी अधिक और लंबे समय तक पड़ने की संभावना है। इसका प्रभाव दिसंबर के पहले सप्ताह में दिखने लगेगा। इस साल तापमान में अधिक कमी आएगी। सोमवार को यूपी में न्यूनतम पारा 08 डिग्री रहा जो अब तक सबसे कम है। मौसम विभाग की मानें तो तापमान में अब धीरे-धीरे वृद्धि संभव है। जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम चरम पर पहुंच रहे हैं। अधिक बारिश के बाद अक्टूबर माह से ही पहाड़ों पर अत्यधिक बर्फ जमने लगी है। पूर्वी हवाओं के रुकते ही इसका असर मैदानी हिस्सों में आई शुरुआती सर्दी के रूप में दिखने लगा है। मध्य प्रदेश राजस्थान, उड़ीसा, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नवंबर माह में भीषण शीतलहर रही है। यह भी पढ़ें- शिक्षक के कमरे से छात्रा की चीख सुन मचा हड़कंप, नौवीं की छात्रा से शर्मनाक हरकत उत्तर प्रदेश भी शीतलहर की चप...