लखनऊ, फरवरी 14 -- UP Weather, Rain Alert उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। दोपहर के समय तेज धूप निकल रही है। आने वाले दिनों में भी तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। इस बीच, यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने जा रहा है, जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी में 20 फरवरी को बरसात होगी। मौसम विभाग के अनुसार, 17 फरवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर असर डालेगा, जिसकी वजह से मौसम बदलेगा। इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को बारिश होने वाली है। वहीं, कई अन्य राज्यों में भी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख में 17-20 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 19 और 20 फरवरी, राजस्थान में 18-20 फरवरी, पंजाब, हरियाणा में 20 फरवरी...